उर्स मेला 2020 : जिला कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अजमेर, राजस्थान l 



उर्स मेले के लिए भवन अधिग्रहित


उर्स 2020 के दौरान बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारियों / जवानो/ सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से शहर के 34 भवनों को 23 फरवरी से 5 मार्च तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने यह जानकारी दी।



सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश


जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने उर्स मेला 2020 के संबंध में निर्देश दिए है कि समस्त होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट में प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान/संस्थान (होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट) में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि दरगाह व उसके आसपास के क्षेत्र में एवं अन्य सकड़ी गलियों में संचालित होटलें/ढाबों/ रेस्टोरेंट जिनमें खाना बनाने हेतु गैस सिलेण्डर का उपयोग किया जाता है। वे समस्त होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट में प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान/संस्थान (होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट) में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।     


उन्होंने बताया कि उर्स के दौरान अवैध रिफलिंग आदि न हो इस हेतु भी संयुक्त अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होटल मालिकों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध रिफलिंग में काम आने वाले औजार/ बांसूरी का उपयोग नही किया जाए। इस प्रकार के औजार/बांसूरी का उपयोग करने वाले व्यक्ति /संस्थान के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।



जायरीन देहली गेट तक ले जा सकेंगे जुलूस के साथ चादर


उर्स मेले के दौरान जायरीन चढ़ायी जाने वाली चादर को जुलूस एवं ढोल ताशे के साथ देहली गेट तक ले जा सकेंगे।


जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीन द्वारा ख्वाजा साहब दरगाह मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार तक ले जाई जाती है जिसके कारण उर्स में आने वाले जायरीन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही रास्ता भी जाम हो जाता है। जायरीन द्वारा चढ़ाई जाने वाली चादरें देहली गेट के पश्चात दरगाह तक जुलूस व ढोल ताशे के साथ नहीं लाई जाए।



तारागढ़ के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त


808वें उर्स के दौरान दरगाह तारागढ़ पर विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की देख रेख एवं उनके सफल संचालन हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक  श्रीमती रूचि मौर्य को समन्वयक अधिकारी लगाया गया है।  यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने दी।



मोती कटला में स्थापित होगा प्रशासनिक कैम्प


808वें उर्स 2020 की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प स्थापित किया जाएगा।


जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स मेले के दौरान समस्त समस्याओं के निवारण एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प स्थापित किया जाएगा। यह कैम्प 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन दलों का गठन किया गया है।  इसी प्रकार ढाई दिन के झोपड़े के पास स्थित नगर निगम के पार्किंग स्थल पर भी एक उप कैम्प संचालित होगा।


 


Comments