उर्स मेला 2020 : अजमेर डेयरी द्वारा 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे दुग्ध पदार्थ

अजमेर, राजस्थान



अजमेर डेयरी द्वारा उर्स मेला 2020 में जायरिनो के लिये दुग्ध व दुग्ध पदार्थ 24 घण्टे उपलब्ध करवाने की विशेष व्यवस्था की गई है।



     डेयरी के प्रबंध संचालक ने बताया कि मेला क्षेत्र दरगाह क्षेत्रडिग्गी बाजारपन्नीग्राम चौकगंजकुत्ताशाला बूथदिल्लीगेटधाननाडी चौकमोती कटला चौकलाखन कोटडीढाईदिन का झोपडासेन्ट्रल गल्र्स स्कूल के बाहरबडबाव मस्जिदनला बाजारघसेटी बाजारखादिम मोहल्ला बडा चौकखदिम मोहल्ला छोटा चौकइमाम बाडाहोली दडा चौकछोटाचौकनवाब का बेडाझूला मौहल्लानया बाजाररावत कॉलेज ,मदार गेट में अजमेर डेयरी के वर्तमान में चल रहे स्थायी बूथ/शॉप एजेन्सियाें के माध्यम से दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ विक्रय की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में आने वाले बूथ/शॉप एजेन्सियाें पर 24 घण्टे दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ की उपलब्धता रखी जायेगी। विश्राम स्थलियों पर ठहरने वाले जायरीनो के लिये अजमेर डेयरी द्वारा अस्थाई बूथ लगाकर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ विक्रय की व्यवस्था की जायेगी। कायड विश्राम स्थली पर दो अस्थाई बूथ लगाकर 24 घण्टे दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध करवाये जायेगें।


     उन्होंने बताया कि दुग्ध विपणन व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु एवं जायरीनो की शिकायत व सुझावो की सुनवाई हेतु डेयरी से सोहिल इमरोज खान मोबाईल नम्बर 9983333336 दरगाह क्षेत्र एवं सुमित कांगवा मोबाईल नम्बर 7014912486, 9001720005 को विश्राम स्थली में लगाया जायेगा। जो कि यह ध्यान में रखेगें कि जायरीनो को निर्धारित दर पर दुग्ध एंव दुग्ध पदार्थ उपलब्ध होइस हेतु समस्त बूथ/शॉप/वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर संघ द्वारा निर्घारित दुग्ध व  दुग्ध पदार्थ की मूल्य सूची उपलब्ध रहेगी। अतिरिक्त दुग्ध की आपूर्ति तत्काल पूरी करने हेतु संघ द्वारा अतिरिक्त वाहन लगाकर सप्लाई किया जायेगा । अतिरिक्त दुग्ध डिमाण्ड हेतु समस्त बूथ शॉप एजेन्ट उर्स मेला 2020 में टोल फ्री नं. 18001806082 पर सम्पर्क कर सकेगें।           



Comments