तीसरी बार दिल्ली के सीएम होंगे अरविंद केजरीवाल


दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के मुखिया तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगेl 62 सीटों पर आप आगे चल रही है और खबर लिखे जाने तक 37 सीटों पर जीत दर्ज कर लीl


कुल मिलाकर दिल्ली की जो तस्वीर सामने आई उसकी झलक एग्जिट पोल के आंकड़ों में ही मिल गई थीl 8 फरवरी को चुनाव खत्म होने के बाद हर एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल को बहुमत दिया गया थाl हालांकि, बीजेपी इन एग्जिट पोल को खारिज करती रहीl लेकिन आज के नतीजों ने बीजेपी के दावों की हवा निकाल दीl


जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को धन्यवाद करते हुए ‘आई लव यू’ कहा l अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस जीत ने देश में नई राजनीति की शुरुआत की है, जो देश के लिए शुभ संकेत हैl उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने ये संदेश दिया कि जो स्कूल बनाएगा उसी को वोट मिलेगाl जो बिजली, स्वास्थ्य और सड़कें बनाएगा उसी को वोट मिलेगाl जाहिर है कि स्कूल, बिजली और स्वास्य्थ आम आदमी पार्टी के मुख्य चुनाव मुद्दे रहेl वह इन मुद्दों से टस से मस नहीं हुईl



Comments