स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा, कुष्ठ रोग प्रशिक्षण एवं पुनर्वास शिविर आरम्भ

अजमेर, राजस्थान l 



स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा के दौरान गुरूवार को कुष्ठ रोगियों के हितार्थ कुष्ठ रोग प्रशिक्षण एंव पुनर्वास शिविर का शुभारम्भ  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी द्वारा स्वास्थ्य संकुल भवन में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी ने जिले से आए 34 कुष्ठ रोगियों का अभिनन्दन करते हुवे अवगत कराया कि यह प्रशिक्षण एंव पुनर्वास शिविर पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान एवं सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकारएनएलआर फाउण्डेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। इसमें कुष्ठ रोगीयों को विकृति से बचने के उपाय एंव आवश्यक उपकरण यथा ट्राई साइकिलव्हीलचेयरबैशाखीएमसीआर चप्पल एवं मोबाइल फोन इत्यादि के वितरण हेतु समस्त उपस्थित रोगियो की स्कि्रनिंग की गई तथा आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवायी गई।


             अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0एस0एसजोधा ने बताया कि संयुक्त तत्वाधान में की जा रही गतिविधियां जिले में उपचार मुक्त व उपचाररत कुष्ठ रोगीयों को जीने के प्रति एक आशा की किरण का काम करेगी। इससे समय पर पूर्ण ईलाज लेने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही और होने वाली विकृतियों से बचा जाकर रोगी परिवार एंव समाज में सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है।


             उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.किराडिया ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान  पखवाड़ा के दौरान भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित प्रशिक्षण एंव पुनर्वास शिविर में उपस्थित सभी रोगियों को रोग के पर््रति उनकी सजगता को दर्शाता है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन को 1500 रूपए पेंशन प्रति माह देय योजना के बारे में एंव अन्य सामग्री जैसे कम्बलएमसीआर चप्पल आदि का प्रति वर्ष वितरण किया जाता है। कुष्ठ रोगियों के उपचार हेतु एमडीटी की दवा रोगी की सुविधानुसार उपलब्ध करवायी जा रही है। साथ ही समय समय पर विभिन्न स्तरो से उनका फॉलोअप किया जाता है।


           इस अवसर पर एनएलआर फाउंडेशन के क्षितिज चन्द्र विशाल, चक्रवर्ती तथा नितिन कुमार उपस्थित थे। कुष्ठ रोगीयों के हितार्थ कुष्ठ रोग प्रशिक्षण एंव पुनर्वास शिविर के अवसर पर जिला कुष्ठ रोग सुपरवाईजर आर. एस. साहूफ्लोरोसिस कंसल्टेंट जितेन्द्र हरचन्दानीवीबीडी कंसल्टेंट रितु सिंह  ने शिविर में सहयोग किया।



Comments