सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट


आज यानी मंगलवार के दिन सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। यानी अब ग्राहक सोमवार के मुकाबले कम पैसों में सोना और चांदी खरीद सकेंगे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में मंगलवार को 954 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 43,549 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई बढ़त से इसका दाम कम है।


चांदी की बात करें, तो मंगलवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में 80 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 49,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक ( कमोडिटी ) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त दर्ज की गई, जिसकी वजह से सोना सस्ता हुआ। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 954 रुपये सस्ता हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त पर कारोबार कर रहा था।


वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना 1,648 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।


इससे पहले सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में बढ़त आई थी। बढ़त से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 44,503 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी से इसका दाम बढ़ा था। साथ ही वैश्विक बाजार में भी इसकी कीमत बढ़ी थी, जिसका असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। चांदी की बात करें, तो सोमवार को चांदी की कीमत 50,070 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना 1,682 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।



Comments