शाहीन बाग़ में पहले दिन की बातचीत समाप्त
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता के लिए नियुक्त किये गए वार्ताकार पैनल के दो सदस्यों, संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने बुधवार को दिल्ली स्थित शाहीन बाग़ में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कीl
बातचीत करके निकलते समय संजय हेगड़े ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए गुरुवार को दोबारा शाहीन बाग़ लौटेंगेl
दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े में बीते 65 से अधिक दिनों से लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैंl वहीं सरकार भी कह चुकी है कि वो प्रदर्शन के दबाव में आकर अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेगीl
फ़िलहाल दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को खाली कराने के लिए दायर की गई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है और कोर्ट के आदेश पर ही दोनों वार्ताकार शाहीन बाग़ में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर कोई हल निकालने की कोशिश कर रहे हैंl
दोनों वार्ताकारों ने बुधवार को यह स्पष्ट किया कि उनके पास कुछ ही दिन का समय हैl वे इस मामले में कोई फ़ैसला सुनाने शाहीन बाग़ नहीं पहुंचे, बल्कि बातचीत के ज़रिये चीज़ों को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैंl
Comments
Post a Comment