सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, संतो का मिला आशीर्वाद
अजमेर, राजस्थान।
सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, संतो का मिला आशीर्वाद
हिन्द सेवा दल एवम लक्ष्य मानवता सेवा संस्था की ओर से आज़ाद पार्क में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन उत्साह के साथ संम्पन हुआ । संयोजक राजेन्द्र गांधी ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में छ जोडे शादी के गठबंधन में बंधे । इस अवसर पर लाडली घर के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संत कृष्णानंद महाराज एवम कथावाचक वृंदावन के रामकृष्ण महाराज ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया एवम नए गृहस्थ जीवन मे प्रवेश करने के लिए मंगलकामनाएं दी । अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि सूचना केंद्र से ढोल एवम बेंड बाजो के साथ दूल्हों की बारात सजी धजी घोड़ियों पर निकली । जो विभिन्न मार्गों से होती हुई आज़ाद पार्क पहुंची । बारात का मार्ग में विभिन्न संस्थाओं एवम वाणिज्यिक प्रतिष्ठानो ने पुष्पवर्षा की एवम जगह जगह स्वागत किया । आज़ाद पार्क पहुंचने पर बारात का इत्र एवम गुलाबजल के छिड़काव से स्वागत किया गया । तोरण मारने के बाद वर वधु ने एक दूसरे को माला पहना कर वरमाला की रस्म अदायगी की । पंडित सुदामा शर्मा एवम उनके सहायको ने नवदम्पतियों को विधि विधान एवम मंत्रोचार से फेरे सपन्न कराए । विवाह समारोह में विभिन्न संस्थाओं एवम समाज के व्यक्ति शामिल हुए । जिन्होंने नवदम्पतियों को गृहस्थ जीवन मे काम आनेवाली सभी आवश्यक वस्तुएं देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की । इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, जीतू भसानी, भोलू भाई आगरा वाले, लता विजयवर्गीय, लोकेश अग्रवाल, रमेश लखोटिया, आभा गांधी, श्रीकिशन बंसल, सुमित खेतावत, नंदलाल पोखरना, मितलेश विजय, हरीश शर्मा, हनुमान दयाल बंसल, ज्योति कर्मवानी, शबाना खान सहित अन्य मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन नीलम कौर एवम महेश बिहारी माथुर ने किया । कार्यक्रम में विजयवर्गीय महिला मंडल, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, सिंधी युवा संगठन , दिगम्बर जैन महिला महासभा , हरिओम कॉलोनी विकास समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment