रंग बिरंगे पुष्पों को देख खिला बालमन, फूलो व बच्चो का संसार एक - डॉ मुन्नालाल
रंग बिरंगे पुष्पों को देख खिला बालमन, फूलो व बच्चो का संसार एक - डॉ मुन्नालाल
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो को फूलों की प्रर्दशनी दिखा कर उनको विभिन्न फूलो की जानकारी से अवगत कराया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के शेषाद्रि उद्यान में चल रही पुष्प प्रर्दशनी मंजरिका - -2020 का कोटड़ा स्थित ड्रीमइण्डिया स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को सोमवार को अवलोकन कराया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुन्नालाल अग्रवाल ने सभी बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए प्रर्दशनी में लगे पौधों व फूलो से प्रेम करने एवम उनका सरंक्षण पर जोर दिया । डॉ अग्रवाल ने कहा कि बच्चे भी फूलों के समान है । जिस तरह बच्चो की परवरिश की जाती है वैसे ही इन नाजुक पौधों व पुष्पों की देखरेख होती है । कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने बताया कि बच्चो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एवम रंग बिरंगे विलुप्त प्रजाति के फूलों का ज्ञान कराने के लिए स्कूल के 100 से अधिक बच्चो को प्रर्दशनी दिखाई गई । महाविद्यालय की बोटनी वनस्पति विज्ञान विभाग की हेड डॉ ममता गोयल एवम डॉ सुमन परिहार ने सभी बच्चो को प्रर्दशनी में लगे फूलो और पौधों के बारे में विस्तार से बताया और परिचय कराया । जिसमे कई विलुप्त प्रजाति के पौधे भी थे, जो समान्यतया हम नही देख पाते । इस अवसर पर आभा गांधी, सुधा बारोट, ममता कटारिया, डिम्प्पल शर्मा, कपिल सहित अन्य मौजूद थे । स्कूल डायरेक्टर मनीष चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment