राजस्थान : स्वतत्रंता सेनानी को राजकीय सम्मान से दी गयी अंतिम विदाई
जयपुर, राजस्थान l
जयपुर के ढेहर का बालाजी निवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान सहाय कानूनगो को शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। करीब 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कानूनगो का गुरुवार शाम को निधन हो गया था। उन्हें मुरलीपुरा बस डिपो श्मशान घाट में शस्त्र सलामी के साथ अन्तिम विदाई दी गई।
राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धा स्वरुप पुष्पचक्र चढ़ाया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment