राजस्थान : राज्य सरकार ने दिया प्रदेश वासियों को झटका, बढ़ाई बिजली की दरें

जयपुर, राजस्थान l 



राजस्थान में प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली की दरें बढ़ाते हुए महंगाई का झटका दिया हैl विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी के बाद हुई तकरीबन 11 फीसदी की बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी से लागू होंगीl उपभोक्ताओं को अगले बिल में नई दरों के मुताबिक भुगतान करना होगाl प्रदेश में इस बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी तीन साल पांच महीने बाद हुई हैl विद्युत नियामक आयोग का कहना है कि इस बढ़ोतरी का भार पचास फीसदी उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगाl इस बार की टेरिफ दरों में आयोग ने बड़े उद्योंगो को बिजली की खपत रात की पारी में बढ़ाने पर छूट देने के प्रावधान भी किये हैंl आयोग अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय के अनुसार प्रदेश में एक करोड़ चालीस लाख बिजली उपभोक्ता हैंl इनमें से तकरीबन पचास फीसदी इस बढ़ोत्तरी के दायरे से बाहर रहेंगेl पाण्डेय ने बताया कि बीपीएल कैटेगिरी के साथ ही आस्था कार्ड धारक और किसानों पर टैरिफ बढ़ोत्तरी का भार नहीं पड़ेगाl हालांकि यह बात अलग है कि आयोग ने एग्रीकल्चर की बिजली की दरें बढ़ाई हैंl इस कैटेगिरी में बढ़ी हुई दरों का भार सरकार ही वहन करेगीl


ब्लॉक हावर में सप्लाई होने वाले स्थानों पर अब 80 पैसे प्रतियूनिट की बढोतरी की गई हैl वहीं, फिक्स चार्ज 15 रूपए प्रति एचपी से बढाकर तीस कर दिया हैl ब्लॉक हॉवर से ज्यादा बिजली लेने वाले किसानों को 1.05 पैसे की बढोतरी की गई हैl फिक्स चार्ज में 30 रू एचपी से बढाकर 60 रूपए प्रति एचपी किया गया हैl इसके अलावा फ्लैट और बिना मीटर वाले कृषि कनेक्शनों में 90 रूपए की बढ़ोतरी की गई हैl वहीं ब्लॉक हॉवर से ज्यादा बिजली लेने वाले किसानों, पर 130 रुपए प्रति एचपी बढाया हैl फिक्स चार्ज तीस से बढ़ाकर कर साठ रूपए प्रति एचपी किया गया हैl



Comments