राजस्थान पत्रिका समूह के परिसर में पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस जाब्ता जाने की जांच होगी - संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, राजस्थान 



संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को गृहमंत्री की ओर से विधानसभा में आश्वस्त किया कि जयपुर पुलिस आयुक्त के पुलिस जाब्ते के साथ राजस्थान पत्रिका समूह के सिविल लाईन्स स्थित परिसर में जाने की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। 

       

धारीवाल शून्यकाल में सदस्यों द्वारा इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राजस्थान पत्रिका एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है और यह संभव ही नहीं है कि सरकार इस समाचार पत्र के विरुद्ध कोई कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान इस समाचार पत्र के लंबे समय तक विज्ञापन बंद करने के साथ कई परेशानी खड़ी की थी।


Comments