राजस्थान : बूटाटी आने-जाने वाली बसें होंगी दोबारा शुरू - परिवहन मंत्री


जयपुर, राजस्थान l 


परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि बूटाटी धाम (नागौर) आने-जाने वाली सभी बसों का संचालन 3 दिवस में पुनः प्रारंभ कर दिया जायेगा। 


 


खाचरियावास प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बूटाटी धाम (नागौर) में राज्य भर से लोग अपना इलाज कराने के लिए आते है, इसलिए यहां तक चलने वाली बस यदि राज्य में किसी  भी स्थान से चलती है और अगर उसे बंद किया गया है तो उसे पुनः शुरू किया जायेेगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज द्वारा 876 नई बसों की खरीद की जा रही है तथा 76 बसें खरीदी जा चुकी हैं। साथ ही 50 इलेक्टि्रक बसों की खरीद भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहॉ-जहॉ परिवहन बसे बंद हुई है वहॉ-वहॉ नई बसे आने पर संचालन शुरू किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण बसों का संचालन भी शुरू करने का प्रयास किया जायेगा।


 


इससे पहले विधायक विजयपाल मिर्धा के मूल प्रश्न के जवाब में खाचरियावास ने बताया कि शीतकालीन समय-सारणी, 2019 बनाते समय मल्टीपल ट्रिप से व्यय को बचाने हेतु रिशिड्यूलिंग के तहत राजस्थान परिवहन निगम वाहनों की अजमेर जयपुर मार्ग पर समानान्तर सेवाओं को कम करने हेतु नागौर से जयपुर वाया बुटाटी, मेडता, अजमेर चलने वाली तीन निगम बसों का अजमेर से जयपुर तक 20 अक्टूबर 2019 से संचालन बंद किया गया था ।


 


उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर नागौर से वाया बूटाटी, मेडता, अजमेर होकर जयपुर चलने वाली तीनों रोडवेज बसों को पूर्व की भांति नागौर से जयपुर पुनः संचालित कर दिया गया है।


 


Comments