पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद
अजमेर, राजस्थान।
पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद
पुलवामा हमले की प्रथम पुण्यतिथि पर सेंट विल्फ्रेड कॉलेज परिसर में 14 फ़रवरी को पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआईएसएफ के वीर जवानों की शहादत की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानो को भावभीन श्रद्धांजलि दी गयी। सबसे पहले शहीदों के चित्र के सम्मुख कॉलेज के प्रोफ़ेसर व छात्र छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किये गए। उसके उपरांत मोमबत्तियां जलाकर शहीदों की शहादत को याद किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के कोऑर्डीनेटर विकास कुमार शर्मा, विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता, विल्फ्रेड आर्किटेक्चर कॉलेज के डायरेक्टर अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अभिनव कश्यप , विल्फ्रेड आईटीआई के प्रिंसिपल दीपक प्रजापत सहित कॉलेज के सभी कॉलेज सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे। संस्था के प्रेसीडेंट डॉ. केशव बड़ाया ने भी सभी शहीदों को याद कर सदैव मातृभूमि के लिए कार्य करते रहने का सन्देश दिया।
Comments
Post a Comment