पुलवामा हमला : भारत इस शहादत को कभी नहीं भूलेगा - पीएम मोदी


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की आज पहली बरसी है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करके सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत इस शहादत को कभी नहीं भूलेगा। 


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, पिछले साल पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलिवह असाधारण लोग थे, जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा, भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।



Comments