प्रियंका गांधी के राज्यसभा जाने पर सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा में भेजे जाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हैl अब राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने भी साफ कर दिया है कि इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेना हैl


राजस्थान में सत्तारुढ़ कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में जाने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को ऑफर दिया गया हैl सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने भी अपने-अपने राज्य से प्रियंका के लिए राज्यसभा सीट की पेशकश की हैl



प्रियंका गांधी के लिए 3 राज्यों से ऑफर आने और इस संबंध में फैसला लिए जाने पर बने संशय के बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगीl



Comments