फूल पौधों की जीवंत चित्रकारी से नन्हे हाथों ने किया चंकित
अजमेर, राजस्थान।
फूल पौधों की जीवंत चित्रकारी से नन्हे हाथों ने किया चंकित
चित्रकला के माध्यम से प्रकति के स्वरूप को कागजो पर उतार कर स्कूली बच्चो ने अपने मन की भावना को समझाया ।
आयोजन था, सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय में चल रही पुष्प प्रर्दशनी में चित्रकला प्रतियोगिता का । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा भजनगंज स्थित ड्रीमइण्डिया स्कूल के बच्चो के बीच अलग अलग वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता महाविद्यालय के शेषाद्रि उद्यान में आयोजित कराई गई । क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि बच्चो ने प्रर्दशनी में लगे पौधों एवम पुष्पों को कागजो में उकेरा ।
विजेताओं एवम सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्राचार्य डॉ मुनालाल अग्रवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक मंडल में बॉटनी विभाग की हेड डॉ ममता गोयल एवम सुमन परिहार थे । बच्चो ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाये । सभी बच्चो को प्रर्दशनी भी दिखाई गई एवम क्लब की ओर से अल्पाहार कराया गया । इस अवसर पर अविनाश, कपिल सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे शाला निदेशक अमिता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment