पारम्परिक खेलो के साथ लिया स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद, सोफ़िया कॉलेज में खेल दिवस का आयोजन

पारम्परिक खेलो के साथ लिया स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद
सोफ़िया कॉलेज में खेल दिवस का आयोजन



अजमेर । प्राचीन समय के पारम्परिक खेलो के प्रति जागरूकता एवम उत्साह बनाये रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है । मोबाइल , इंटरनेट, टी वी के इस युग मे छात्राओं को इन खेलों के प्रति रुचि बनाना एवम खेलो की जानकारी होना जरूरी है । उक्त उद्गार सोफिया कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर पर्ल ने कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित खेल दिवस के उद्धघाटन समारोह में कहे ।  छात्राओं ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई । इसका उद्देश्य पोष्टिक एवम स्वास्थ्यवर्द्धक आहार की जानकारी प्रदान करना है । गृह विज्ञान की सभी छात्राओं ने अपनी पसंद के रुचिकर पकवानों को अपने हाथों से बनाया, जिसका लुफ्त सभी ने उठाया ।



कॉलेज के विभिन्न विभाग आशिया, एथेनियम, लाइशियम, कॉमर्सशियम इकाइयों ने वत्सला, संस्कृति, समरीन महाराज, अंकिता राठौड़ के नेतृत्व में स्टॉल लगाई ।  इस अवसर पर ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया समूह जिन्होंने पोरबंदर से कुरुक्षेत्र तक ग्रीन वॉल बनाने का बीड़ा उठाया । छात्राओं को इस मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए सुखी व स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए जागरूकता का संदेश दिया । साथ ही शहर के वातावरण को हरियाली युक्त रखने के लिए दृढ़ संकल्पित किया ।



Comments