निरोगी राजस्थान के अंतर्गत निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया
अजमेर, राजस्थान।
आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में निरोगी राजस्थान के अंतर्गत निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग ओर से एचआईवी एड्स टीबी की आकर्षक आईईसी डिस्प्ले की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पुरोहित केकड़ी व डॉ कृष्ण कुमार सोनी सीएमएचओ अजमेर, डॉ संपत सिंह जोधा अतिरिक्त सीएमएचओ अजमेर, डॉ राम स्वरूप कीराडिया डिप्टी सीएमएचओ अजमेर के द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या 700 रही।
प्रदर्शनी में समस्त व्यवस्थाएं रवि विलियम जिला कार्यक्रम सहायक जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर तथा जितेंद्र हरचंदानी जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट पुनीता जेफ, सीता जाट जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा की गई।
एचआईवी की जानकारी एवं परामर्श जमीर अहमद परामर्शदाता सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद द्वारा तथा टीबी के बारे में जानकारी उमर मोहम्मद मंसूरी द्वारा दी गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ लालाराम खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा श्यामू रस्तोगी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment