निर्भया केस : दोषी विनय के वकील ने की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग


निर्भया के हत्यारों को एक और तारीख मिल गई हैl निर्भया की मां का इंतजार और भी बढ़ गया हैl निर्भया के दोषियों का एक बार फिर डेथ वारंट जारी नहीं हुआ हैl अदालत ने जैसे ही 17 फरवरी की तारीख दी निर्भया की मां अदालत में ही भावुक हो गईं और कहा, मैं हर तारीख पर एक उम्मीद के साथ आती हूं लेकिन हर तारीख के बाद वो उम्मीद टूट जाती है, एक और एक और नई तारीख मिल जाती हैl आखिर ये कब तक चलेगाl


मामले की सुनवाई के दौरान दोषी विनय के वकील ने अदालत को बताया कि विनय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला लंबित है जो कल सुनाया जाएगाl लिहाजा अदालत उस फैसले के आने का इंतजार करे और तब तक कोई डेथ वारंट जारी ना करेl इससे पहले विनय ने राष्ट्रपति द्वारा खारिज की गई दया याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थीl


 


Comments