मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
आज का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है। आज, कुछ ही घंटों बाद मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश होने जा रहा है। महंगाई की मार, आर्थिक संकट की समस्या, गिरती जीडीपी के बीच मोदी सरकार आज यानी शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट लेकर आएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लाल बहीखाते पर पूरे देश की नजर है।
पहली बार निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई कदमों का ऐलान तो होगा ही, करदाताओं को भी कुछ राहत मिल सकती है। डगमगाती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के बीच वित्त मंत्री से देशवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं।
Comments
Post a Comment