माता पिता से वंचित कन्या के विवाह में सहयोग
अजमेर, राजस्थान।
माता पिता से वंचित कन्या के विवाह में सहयोग
सिंधी युवा संगठन द्वारा एक गरीब कन्या के विवाह में आर्थिक ओर वैवाहिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं का सहयोग किया गया । अध्यक्ष कुमार ललवानी ने बताया कि कोटड़ा में रहने वाली गरीब कन्या का विवाह आगामी दिनों में है । कन्या के माता पिता नही है । चाचा है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने से शादी में होने वाले खर्चो के लिए चिंतित थे । सिंधी युवा संगठन ने आज देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में यह सेवा कार्य किया गया, जिसमे दस हजार नगद ,एक बड़ी सूटकेस ,एक ब्लेकेंट्स, घरेलू सामान, माता की मूर्ति का सहयोग दिया ।
साथ ही संगठन के सह सचिव नवीन पारवानी के जन्म दिवस के अवसर पर पूज्य लाल साइँ ओर सतगुरु साइँ टेउराम महाराज की मूर्तियों पर पुष्प माला का माल्यार्पण किया।
केक काटकर व मिठाई का प्रसाद चढ़ाकर सब को वितरण किया एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस सेवा कार्य में संगठन के संरक्षक तुलसी सोनी ,अध्यक्ष कुमार लालवानी, सचिव गौरव मिरवानी, कोषाध्यक्ष दीपक रामलख्यानी, सूरत सत्यानी , सोनू खेमानी , तिलोक बल्लूची, कबीर केवलानी, विजय कुमार हँसराजनी और राजेंद्र जायसवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment