किशनगढ़ : निरोगी राजस्थान के अंतर्गत निरोगी परिवार कार्यशाला का हुआ आयोजन

अजमेर, राजस्थान।



आज किशनगढ़ के केडी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरोगी राजस्थान के अंतर्गत निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम का उद्घाटन उपखंड अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी, अतिरिक्त मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ संपत सिंह जोधा तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति शिंदे ने किया।



कार्यशाला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसमें जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई आईडीएसपी व अन्य द्वारा पोस्टर एवं बैनर द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 



रवि विलियम, जीतेंद्र हरचंदानी, जय करण साहू, संतोष कुमार, बाबू मोहम्मद मंसूरी, पुनिता जेफ, महाराणा प्रताप संस्थान किशनगढ़ एवं स्कोप संस्थान किशनगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी में सहयोग एवं व्यवस्था की।



Comments