खाद्य विक्रताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

अजमेर, राजस्थान 



उर्स मेला 808 पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर डॉ. के.के. सोनी के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा दल गठित कर गुरूवार को दरगाह बाजार, कायड़ विश्राम स्थली तथा अन्य खाद्य विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो का निरीक्षण तथा नमूनीकरण कार्य किया गया। जिन फर्मो के लाईसेंस नहीं थे उनको लाईसेंस बनवाने व रिन्युअल के लिए पाबंद करवाया गया।



     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को मैसर्स बिन्दु सलमानी बिनूर यूपीख् मोहम्मद सानू पुत्र अब्दुल हमिद, मैसर्स नन्हे बावर्ची, कायड़ अजमेर, मैसर्स सलीम बावर्ची पुत्र बाबू खान, मैसर्स अकबर अली पुत्र सहजाद कायड़ अजमेर के प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थों द्वारा दल द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल में राजेश कुमार त्रिपाठी, गोविन्द सहाय गुर्जर, रमेशचन्द सैनी एवं प्रेमचन्द शर्मा उपस्थित थे।



Comments