केजरीवाल के लिए बोले दिल्लीवासी - नायक इज़ बैक अगेन


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रामलीला मैदान में होने वाले उनके इस शपथ समारोह में जनता ही मुख्य रूप से उनकी मेहमान होगी। इसकी झलक दिखनी शुरू हो गई जब लोग वहां नायक के बैनर पोस्टर के साथ पहुंचे।


दिल्लीवासी केजरीवाल को राजनीति का स्टार बता रहा है तो कोई उन्हें राजनीति का अनिल कपूर बता रहा है जो नायक बनकर उभर रहा है।


यह वही रामलीला मैदान है, जहां से अरविंद केजरीवाल इतने बड़े राजनीतिक चेहरा बनकर उभरे थे, यहीं से उन्होंने राजनीति की पाठशाला में दाखिला लिया था, और यहीं से दिल्ली का सिंहासन हासिल किया था।



Comments