कल आएगी प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर
अजमेर, राजस्थान l
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चादर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बुधवार को चढ़ायी जाएगी। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार 26 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे प्रातः 10.30 बजे दरगाह पर प्रधानमंत्री की चादर चढ़ाकर उनका संदेश पढ़ेगे। इसके पश्चात वे कायड़ विश्राम स्थली में सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चादर चढ़ाने के लिए केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अजमेर यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की चादर बुधवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी द्वारा चढ़ायी जाएगी। इस दौरान कानून, शान्ति एवं अन्य व्यवस्थाएं कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। किशनगढ़ के उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार, तहसीलदार मोहन सिंह राजावत को किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए, प्रशिक्षु आरएएस श्याम सुन्दर विश्नोई एवं सुप्रियंका बडगूजर को अशोक उद्यान, जयपुर रोड से सम्पूर्ण कार्यक्रमों एवं मार्गों पर तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा एवं तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान को दरगाह पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment