जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

अज़मेर, राजस्थान।



आज नरवर स्थित हाडी रानी महिला बटालियन आर आई में नव आगंतुक प्रशिक्षणार्थियों के साथ आयोजित जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को स्वस्थ जीवन के साथ-साथ एचआईवी एड्स एवं यौन रोगों के बारे में जानकारी दी गई। एचआईवी एडस एवं यौन रोगों के बारे में जानकारी दी गई। डॉ मनीष कुमार जोशी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम अजमेर  द्वारा एचआईवी ऐड्स की बेसिक जानकारी के साथ आह्वान किया कि इस मुद्दे पर खुलकर बात करें तथा औरों को भी जागरूक करें।



डॉ रजनी दुबे प्रभारी अधिकारी डिस्पेंसरी द्वारा एचआईवी एड्स के कलंक के एवं भेदभाव के खिलाफ जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया निधि कालरा एवं मुकेश टाक ने जिले में संचालित एचआईवी एड्स कार्यक्रम की सुविधाओं के बारे में अवगत कराया साथ ही साथ ओमप्रकाश टेपण सलाहकार जिला पीसीपीएनडीटी सेल, पूजा सांखला रवि विलियम ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों में आयोजित किए जाते हैं दिल से सामाजिक जन जागरूकता के साथ जन सहभागिता सुनिश्चित होती है। आने वाले समय में हाड़ी रानी महिला बटालियन नरवर में चरणबद्ध रूप से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।


Comments