हमारा उद्देश्य छात्र का सर्वागींण विकास - डॉ. नीरू पाठक, प्रधानाचार्या डीपीएस अजमेर

अजमेर, राजस्थान।


हमारा उद्देश्य छात्र का सर्वागींण विकास - डॉ. नीरू पाठक, प्रधानाचार्या डीपीएस अजमेर



आप सभी अजमेर वासियों के प्रेम, स्नेह व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती हूँ। 2016 में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति के रूप में डी.पी.एस. अजमेर की शुरुआत हुई और ये आगाज आज अपने सुंदर स्वप्न की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है। हमारा उद्देश्य छात्र का सर्वागींण विकास करना, उसे प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक व सह शैक्षणिक कई गतिविधियाँ जैसे खेल पद्धति द्वारा शिक्षण, स्मार्ट क्लासेस, शैक्षणिक भ्रमण, वैदिक गणिका स्पोकन इंग्लिश, कला आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है, साथ ही छात्रों के मानसिक व शारीरिक क्षमता के विकास के लिए नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र, कराटे, स्केटिंग, स्वीमिंग योग, एरोबेटिक आर्चरी, शूटिंग, क्रिकेट, बॉलीबॉल, जिमनास्ट, बास्केट बॉल, जिम जैसी कई सुविधाएं, बच्चों को प्रदान की जा रही है। जो कि छात्र के व्यक्तित्व विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। हमारे यहाँ शिक्षक छात्र अनुपात 1:18 रखा गया है जिससे छात्र के व्यक्तित्व का विकास सही रूप व दिशा में हो सके। छात्रों में नैतिक मूल्यों के विकास के लिए नैतिक मूल्यों पर अलग से अध्ययन हेतू विशेष पीरियड की व्यवस्था की गई है। जिससे वह एक सुयोग्य नागरिक बन सके। हमारा उद्देश्य है ट्यूशन फ्री शिक्षा व्यवस्था बनाना और इसके लिए ही हमने अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की है। स्.ह्र.स्न. जैसे परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिससे किताबों के अतिरिक्त बच्चे सीख सके। हमारा प्रबंधन विचारधारा आपके बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए बुद्धिशील, गुणवान व दक्ष शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पारंगत किया जा रहा है शिक्षकों के कौशल में विकास के लिए भी हम समय-समय ट्रेनिंग का आयोजन किया जाता है। 
विद्यार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने हेतु विद्यालय प्रांगण में 200 से अधिक सीसीटीवी केमरे व बसों में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं। प्रत्येक बस में आया दीदी की व्यवस्था की गई है। विद्यालय परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं को सुखद वातावरण प्रदान किया जाता है। छात्रों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ वातानुकूलित कक्ष व बसों की व्यवस्था की गई।
कक्षा 1 से 11 तक के छात्रों के लिए डिजिटल पुस्तकालय, कम्प्युटर लेब, साइन्स की विभिन्न प्रयोगशालाएँ, मेथ्सलेब, फ्रेंच लेब, भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला आदि कई सुविधाएं उनके समुचित विकास के लिए उपलब्ध करायी जा रही है। इसी के साथ इस सत्र से क्रिकेट स्टेडियम, एथेलेटिक खेल मैदान का निर्माण पूर्णकर उसमें भी विद्यार्थियों को पारंगत किया जाएगा। कक्षाओं में शिक्षण प्रायोगिक पेड़ागोजी के माध्यम से कराया जाता है जिससे शिक्षण स्थायी व प्रभावशाली बने। विभिन्न क्लब मे भाग लेकर बच्चे अपनी रुचि में दक्षता प्राप्त कर रहे है। हमारे छात्र-छात्राएं जिला, राज्य स्तर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलों कराटे, शूटिंग, रोलबॉल, फुटबॉल, नेशनल फ्रेंज ओलम्पियाड, घुड़सवारी, क्रिकेट आदि में भाग ले कई पदक प्राप्त कर आए हैं। हमारे विद्यालय के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि हमने 2018-19 सत्र के प्रथम 10 बोर्ड का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान किया। हमारे विद्यालय का यह चौथा सत्र है जिसमें निरंतर बढ़ती विद्यार्थी संख्या के साथ हमने कला, विज्ञान व वाणिज्य की 11 कक्षाओं की सेवाएं भी प्रारम्भ की गई। अगले सत्र से 12वीं कक्षा में हम कोचिंग के साथ आ रहे हैं। बच्चों की सुविधाओं के लिए स्वच्छ व स्वादिष्ट खाने के लिए कैंटीन की व्यवस्था भी हैं। अभिभावकों में हर गतिविधि की जानकारी प्रदान करने के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल व व्हाट्सएप ग्रुप है जिसके द्वारा हम बच्चों की उपस्थिति गृह कार्य व किसी भी अन्य जानकारी को उन्हें तुरंत पहुंचाते है तथा उनकी प्रतिक्रिया व सुझाव के लिए पीटीएम का आयोजन किया जाता है।



Comments