एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़


सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम पर बन रही बायोपिक के पहले लुक को रिविल कियाl प्रकाश जावड़ेकर ने खुलासा किया कि एपीजे अब्दुल कलाम: द मिसाइल मैन नाम की यह फिल्म हॉलीवुड व तेलुगु फिल्म उद्योग के बीच एक जॉइंट वेंचर है व 2020 के अंत तक रिलीज होगीl


प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्टर लॉन्च से एक तस्वीर शेयर कीl प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा, आज नयी दिल्ली में डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहला लुक जारी कियाl यह हॉलिवुड व टॉलीवुड का एक संयुक्त उद्यम हैंl हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पर बनी यह फीचर फिल्म है, जो इस वर्ष के अंत तक रिलीज़ होगीl


डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की किरदार में दक्षिण हिंदुस्तान के लोकप्रिय एक्टर अली होंगेl वहीं इस फिल्म का निर्माण जगदीश दानेटी, सुवर्ण पप्पू व जॉनी मार्टिन की मार्टिनी फिल्म्स द्वारा किया जाएगाl



 


 


Comments