डॉ रोशन हकीम अब्दुल अज़ीज खान नेशनल अवार्ड से सम्मानित

अजमेर, राजस्थान।


डॉ रोशन "हकीम अब्दुल अज़ीज खान" नेशनल अवार्ड से सम्मानित



हमारा रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड एवमं हमारा यूनानी रिसर्च व ट्रेनिंग सेन्टर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा 01-02 फरवरी 2020 को दो दिवसीय नेशनल सेमिनार एवं वर्कशॉप ऑन यूनानी मेडिसिन 2020 का आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेएलएन यूनानी अस्पताल अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन को राजस्थान में यूनानी चिकित्सा पैथी के विकास ( प्रचार- प्रसार ) को बढ़ावा देने ,यूनानी चिकित्सा एवं स्वास्थ के क्षैञ में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में हकीम मौलवी हामिद अली के करकमलो द्वारा हकीम अब्दुल अज़ीज खान नेशनल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। हकीम अब्दुल अज़ीज खान ब्रिटिश भारत ( 1855-1911 ई० ) के मशहूर यूनानी अतिब्बा थे। उन्हीं के नाम पर यह अवार्ड रखा गया है।



Comments