दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई भाजपा नेताओं की अहम बैठक


दिल्ली विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों ने यह बात साफ कर दी है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बना सकती हैl एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 70 विधानसभा सीटों में से 68 सीटों पर जीत मिल सकती हैl इसी बीच खबर सामने आई है कि बीजेपी ने चुनावों को लेकर एक अहम बैठक बुलाई हैl


गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव को लेकर पंत मार्ग में एक बैठक बुलाई हैl इस बैठक में दिल्ली के सातों सांसद, और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह प्रभारी हरदीप सिंह, नित्यानंद राय और लोकसभा चुनाव प्रभारियों को बुलाया गया हैl



Comments