दिल्ली चुनाव : सीएम योगी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए चुनाव आयोग - आप


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के बयान पर आपत्ति जता चुकी AAP ने चुनाव आयोग पर समय न देने का भी आरोप लगाया है।


आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे जैसे बयान दे रहे हैं। 



आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। चुनाव आयोग से समय न मिलने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व अन्य नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर आज यानी सोमवार को धरना करेंगे।


Comments