दिल्ली चुनाव में हार पर अमित शाह ने दी अपनी प्रतिक्रिया


दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार पर पहली बार अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अधयक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के नेताओं द्वारा दिये गये नफरत भरे बयान भारी पड़े। उन्होंने कहा कि ''गोली मारो..'' और ''भारत-पाकिस्तान मैच'' जैसे बयान नहीं देने चाहिये थे। 


अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि, 'गोली मारो' और 'भारत- पाक मैच' जैसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे। हमारी पार्टी ने इस तरह के बयानों से खुद को अलग कर लिया है। फिर भी संभव है कि इस तरह के बयानों से पार्टी की हार हुई है। इसी के चलते हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।



Comments