धोनी अकेडमी एकादश ने अजमेर लॉयर्स क्लब एकादश पर दर्ज़ की रोमांचक जीत
धोनी अकेडमी एकादश ने अजमेर लॉयर्स क्लब एकादश पर दर्ज़ की रोमांचक जीत
डी.डब्ल्यू.पी.एस. में संचालित होने वाली एम.एस.धोनी क्रिकेट अकेडमी टीम एकादश व अजमेर लॉयर्स क्लब टीम एकादश के बीच शनिवार को एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें धोनी अकेडमी टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़िल्डिंग चुनी। इस मैत्री मैच के विजेता धोनी अकेडमी टीम रही जिसने मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा मैच अपने नाम किया। पहले खेलते हुए मेहमान टीम की ओर से मोहम्मद इकबाल व आशीष ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। 20 ओवर के मैच में मेहमान टीम 17 ओवर में 143 रन का लक्ष्य देकर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम की ओर से फ़ुरहान मुहम्मद ने 56 रन बनाए 3 विकेट भी लिये। मेजबान टीम धोनी अकेडमी ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मेजबान टीम की ओर से कप्तान मोहित चौहान ने सर्वाधिक 52 रन बनाकर और सर्वाधिक 5 विकेट भी चटकाए । अजमेर लॉयर्स टीम के कप्तान टीकम चंद टाँक ने मैच की चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल ग्राउण्ड व क्रिकेट पिच बहुत शानदार है जिस पर खेलते हुए उत्कृष्टता का अनुभव हुआ । "मैन ऑफ़ द मैच" धोनी अकेडमी एकादश के कप्तान मोहित चौहान को चुुुना गया। विद्यालय प्राचार्य भानुप्रताप पंत ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन कर आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment