Coronavirus : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 722 हुआ


चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैl शुक्रवार को 86 और लोगों की मौत के साथ यह 722 तक पहुंच गयाl इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि यह वायरस मौतों के मामले में सार्स को पीछे छोड़ देगाl सार्स के चलते 2002-03 में दुनिया भर में 774 लोगों की मौत हो गई थीl


कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन का हुबेई प्रांत हैl इसकी राजधानी वुहान में ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैंl वायरस चीन से बाहर भी फैल चुका हैl हांगकांग और फिलीपींस में भी इससे दो मौतें हो चुकी हैंl विश्व स्वास्थ्य संगठन आपातस्थिति घोषित कर चुका हैl



Comments