चीन के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से ईरान में मचा कोहराम


चीन के घातक कोरोना-वायरस की चपेट में बड़ी तेजी से दूसरे देश आते जा रहे हैंl चीन के बाद अब ईरान में कोरोना-वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैंl ईरान में मरने वालों की तादाद 12 पहुंच चुकी हैl ईरान में राजधानी तेहरान समेत पांच शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हैl सबसे ज्यादा क्वोम शहर में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए गए हैंl

इस वक्त ईरान में जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले आए हैं उनके मुकाबले मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा हैl चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैंl अभी तक ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 35 मामले सामने आए हैं जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई हैl 

ईरान के सामने कोरोना वायरस के रूप में सबसे मुश्किल चुनौती हैl दरअसल एक तरफ वो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है तो दूसरी तरफ स्वास्थ सुविधाओं के मामले में ईरान के हालात बेहद कमज़ोर हैंl ऐसे में चीन के बाद पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के फैलने के लिए ईरान असुरक्षित जगह हो सकती हैl दुनिया में ईरान की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों के फैलने का खतरा बढ़ गया हैl ईरान में क्वोम शहर फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण का केंद्र हैl क्वोम शहर से ही कई लोग अफगानिस्तान, कुवैत,बहरीन, लेबनान, कनाडा, इराक और कुवैत गए हैंl ऐसे में संक्रमण की एक दहशत किसी बड़ी आशंका का खौफ़ पैदा कर रही हैl यही वजह है कि इराक और पाकिस्तान ने ईरान से लगी अपनी सीमाओं को फिलहाल बंद कर दिया हैl


Comments