ब्यावर शहर में अवैध रूप से खोले गए नामांतरण की प्रशासनिक स्तर पर जांच होगी - राजस्व मंत्री
ब्यावर, अजमेर (राजस्थान)
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ब्यावर शहर में अवैध रूप से खोले गए नामांतरण की प्रशासनिक स्तर पर जांच करवाई जाएगी तथा राजस्व विभाग की ओर से उच्च न्यायालय में भी इसकी मजबूती से पैरवी की जाएगी।
चौधरी शून्यकाल में विधायक शंकर सिंह रावत की ओर से इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांतरण खोलने संबंधी शिकायत के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तथा उच्च न्यायालय से इस पर स्थगन है। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित प्रकरण में नामांतरण को निरस्त नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इसकी प्रशासनिक जांच करवाई जा सकती है। साथ ही उच्च न्यायालय में विभाग की ओर से इसमें मजबूती से पैरवी की जाएगी।
राजस्व मंत्री ने बताया कि इस संबंध में दिनांक 8 जुलाई 2019 एवं 18 व 21 फरवरी 2020 को प्राप्त पत्रों का परीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर अजमेर द्वारा अतिरिक्त सूचना और चाही गई थी।
Comments
Post a Comment