अज़मेर : एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन वर्कशॉप का हुआ आयोजन
अजमेर, राजस्थान।
आज स्वास्थ्य संकुल भवन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर के कार्यालय में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको तथा राजस्थान स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशानुसार एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जिसमें एचआईवी व सिफलिस के माता से शिशु में होने वाले संक्रमण की रोकथाम के संबंध चर्चा की गई है। विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मसूदा एवं पीसांगन ब्लॉक नर्सिंग स्टाफ के साथ कार्यशाला की गई जिसमें एचआईवी ऐड्स की बेसिक जानकारी पोस्ट एक्स्पोज़र प्रोफ़ाइल एफ आईसीटीसी संचालन सिफलिस की जानकारी तथा जांच की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई।
इसके अतिरिक्त रिपोर्टिंग संबंधी समीक्षा तथा रिपोर्टिंग के बारे में बताया गया। डॉ के के सोनी, डॉ राम लाल चौधरी, डॉ मनीष कुमार जोशी, निधि शर्मा, मुकेश टाक, सुल्तान कुलदीप तथा सीमा कुमारी, नसीम बानो, जय करण साहू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं रवि विलियम एवं पूजा सांखला द्वारा की गयी।
Comments
Post a Comment