अयोध्या : मस्जिद बनाने के लिए मिली पांच एकड़ जमीन
पीएम मोदी ने आज यानी बुधवार को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान कर दियाl इसी के साथ यूपी सरकार ने मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन आवंटित कर दी हैl योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड को ये जमीन अयोध्या मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर दी गई हैl
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूबे के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अयोध्या मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम धन्नीपुर, तहसील सोहावल रौनाही थाने के दो सौ मीटर पीछे पांच एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को देने का फैसला किया गया हैl
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट का ऐलान किया हैl पीएम मोदी ने इस ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बतायाl इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 67.7 एकड़ की अधिग्रहित भूमि भी राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट को दी जाएगीl
वहीं, पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगाl उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा और वह प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगेl
Comments
Post a Comment