अमेजन पर 21 से 23 फरवरी तक उठाएं 70% तक की छूट का लाभ


अमेज़न तीन दिन के लिए एंड ऑफ सीजन सेल लेकर आई हैl आज से यानी 21 से 23 फरवरी तक आप कपड़ों, फुटवियर, घडि़यों, स्पोर्टस वियर, फैशन ज्वैलरी जैसे तमाम प्रोडक्ट पर 70 फीसदी तक छूट का फायादा उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप 2000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो आपको 10 फीसदी कैश बैक भी मिलेगा।



Comments