अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज होने की तारीख बदली
अजय देवगन जल्द ही अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान में नजर आने वाले है। मेकर्स फिल्म से अजय के कई लुक पोस्टर रिलीज कर चुके है, और आज मेकर्स ने फिर से अजय का नया लुक पोस्टर जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान भी किया है l
मैदान में अजय देवगन के ऑपोज़िट साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नेशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस प्रिया मणि लीड रोल में नजर आएंगी। प्रिया मणि साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है।
फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '#अजय देवगन की #मैदान अब 11 दिसंबर 2020 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी….. डायरेक्टेड बाई अमित रविंद्रनाथ शर्मा. …. प्रोड्यूज्ड बाई जी स्टूडियो, बोनी कपूर, अकाश चावला और अरुणवा जॉय सेनगुप्ता।'
फिल्म एक बायोपिक है। जिसकी कहानी फुटबॉल के ऊपर आधारित हैं। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment