अजमेर : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त आया वाहन चोर

अजमेर, राजस्थान।


वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त आया वाहन चोर



शहर के आगरा गेट चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को रोका तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। इसपर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया और पूछताछ की तो युवक ने कबूल किया कि बाइक उसने चोरी की थी। यातायात पुलिस ने आरोपी युवक का कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया।


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर उसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू की है।


यातायात निरीक्षक सुनीता गुर्जर के अनुसार आगरा गेट चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह और कॉन्स्टेबल कमलेश ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक को रोका। पुलिसकर्मियों ने बाइक पर अधूरे नंबर के बारे में उससे पूछताछ की तो युवक बाइक छोड़कर भागने लगा, पुलिस कर्मियों ने उसे कुछ ही दूर पर जाकर पकड़ लिया। आरोपी बीकानेर नोखा निवासी विक्रम बिश्नोई पुत्र बस्तीराम है। 


 


Comments