अजमेर : उपमुख्यमंत्री व आरपीसीसी चीफ सचिन पायलट की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

अजमेर, राजस्थान।



शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी के स्मारक पर स्थापित प्रतिमा की स्थापना एवं अजमेर के सुनियोजित विकास में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए मूर्ति के अनावरण एवं जनसभा को कामयाब करना हर कांग्रेसी कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है। इस को सफल बनाने में सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा इसमें निष्क्रियता किसी स्तर पर नहीं होनी चाहिए। 
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के मुताबिक शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन शनिवार को पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सोमवार को प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर आहूत शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ब्लॉक, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों की बैठक में बोल रहे थे कि कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि सोमवार को मोइनिया इस्लामिया मैदान पर आयोजित होने वाली जनसभा में विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबियों से सचिन पायलट का स्वागत एवं धन्यवाद करवाया जाएगा।



बैठक को संबोधित करते उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों को बताया कि 17 फरवरी सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट स्टेशन रोड पर स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न एवं आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के लिए विशेष तौर पर अजमेर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की मूर्ति अजमेर विकास प्राधिकरण से प्राप्त करने में संगठन को जितना संघर्ष करना पड़ा और मूर्ति लेकर स्थापना तक समूचे कार्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा उप मुख्यमंत्री बनने के बाद सचिन पायलट की यह पहली अजमेर यात्रा है इसलिए इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाना हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी है। 
उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी के स्मारक पर स्थापित प्रतिमा की स्थापना एवं अजमेर के सुनियोजित विकास में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अजमेर में सचिन पायलट द्वारा किये गऐ विकास की लम्बी फहरिस्त है, लगभग 20 वर्षों से मांग की जा रही थी किशनगढ़ एयरपोर्ट की उसे पूरा किया साथ ही 45 नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया जिससे न सिर्फ अजमेरवासियों के लिए बेहतर आवागमन का मार्ग प्रशस्त हुआ बल्कि यात्रियों के आने की संख्या भी बढ़ी और रोजगार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को इसका लाभ मिला। रेलवे टिकट प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत, लोकोमोटिव फैक्ट्री का आधुनिकीकरण जिससे अजमेर युवाओं को रोजगार मिला, 50 लो फ्लोर बसों का परिचालन जिससे जिले की ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था सुदृढ़ हुई, सराधना ब्रिज, रेलवे एसकेलेटर, ओवरब्रिज मदार रेल, सड़कों का चैड़ीकरण, नगर का सुंदरीकरण, सफाई व्यवस्था और सरकारी विद्यालयों के जीर्णोद्धार में विशेष बल दिया गया। उन्होने सहजता के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों से आव्हान किया कि अजमेर के लिये विकास की गंगा बहा देने वाले नेता के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बाी अजमेर आगमन पर हम सब की यह जिम्मेदारी है कि इस समारोह को एतिहासिक बनाया जाऐ इसमे किसी प्रकार की निष्क्रियता किसी स्तर पर नहीं होनी चाहिए।
बैठक को पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेन्द्रसिहं रलावता, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने भी संबोधित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में कुलदीप कपूर, प्रताप यादव, विष्णु माथुर, फकरे मोइन, महेश ओझा, महेश हाकला, रश्मि हिंगोरानी, लक्ष्मी बुंदेल, सबा खान, सुकेष कांकरिया, विजय नागौरा, श्याम प्रजापति, नरेश सत्याना, वैभव जैन, मयंक टंडन, रवि शर्मा, अंकुुुर त्यागी, इमरान सिद्दीकी, राजकुमार तुलसियानी, राकेश सांखला, कैलाश कोमल, दिनेष के शर्मा, अभिलाषा विश्नोई, संगठन के पदाधिकारी, अग्रीम संगठन, ब्लाॅक, विभाग व प्रकोष्ठों, कांग्रेस पार्षदों सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।



Comments