अजमेर : मुख्यमंत्री 14 फरवरी को लेगे वीसी, जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी रखने के दिए निर्देश

अजमेर, राजस्थान।



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 14 फरवरी शुक्रवार को अपरान्ह 3.30 बजे जिला कलक्टर्स के साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से योजनाओ एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इस संदर्भ में बुधवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


     जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सीएमओ से प्राप्त प्रकरण एवं राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों को आज ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कौताही नहीं बरती जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजजिला चिकित्सालयोंसामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में उपकरणों की स्थितिमुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाईयों की उपलब्धताबच्चों के टीकाकरण तथा सिलिकॉसिस पीड़ितों के प्रमाण पत्रों एवं सहायता राशि वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर शेष रहे प्रकरणों को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए।


     बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता के लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा कर बकाया भुगतान को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।


अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े


     जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना सक्षम स्वीकृति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़े तथा विडियो कॉफ्रेसिंग की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें।


     इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीपउप वन संरक्षक सुदीप कौरअतिरक्ति जिला कलक्टर केलाश चंद शर्मा, हीरालाल मीणाजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Comments