अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह हुआ आयोजित, क्रिस्चियन समाज के कई गणमान्य लोगो ने की शिरकत
अजमेर, राजस्थान l
अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह हुआ आयोजित
क्रिस्चियन समाज के कई गणमान्य लोगो ने की शिरकत
अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन को 10 वर्ष पूर्ण होने पर एसोसिएशन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है l इस अवसर पर कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गयी l
अधिक जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सिडनी सैमसन ने बताया की अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन को 10 वर्ष पूर्ण होने पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है व नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गयी l कार्यक्रम का शुभारम्भ बिशप पायस थॉमस डिसूजा ने प्रार्थना के साथ किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप पायस थॉमस डिसूजा, फादर कॉसमॉस शेखावत व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुमताज़ मसीह रहे l कार्यक्रम में मंच संचालन फादर सनी व रोबिन मैसी ने किया l कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जोबसन वेस्ली ने एसोसिएशन का आर्थिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया l
एसोसिएशन के सचिव रोबिन मैसी ने बताया की अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन पिछले 10 वर्षो से तन, मन, धन से राजस्थान में क्रिस्चियन समुदाय व मानवजाति के मध्य कार्य कर रहा है क्योकि ईसाई समाज समस्त मानवजाति में सेवा का प्रतिक है l मैसी ने बताया की आगामी दिनों में एसोसिएशन की ओर से अजमेर जिले के सभी चर्च में कैंप आयोजित कर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र आदि बनाये जाएँगे l
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की ओर से जूलियस क्लेमेंट वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला अध्यक्ष सर्व ईसाई महासभा अजमेर के जन्मदिन के अवसर पर उनका मालार्पण कर उनके लिए प्रार्थना की गयी l
ईसाई समाज से मुमताज़ मसीह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने की उठी मांग
एसोसिएशन के अध्यक्ष सिडनी सैमसन ने बताया की उन्होंने एसोसिएशन की ओर से कांग्रेस आलाकमान व अशोक गहलोत सरकार से मुमताज़ मसीह की कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठा को देखते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने की मांग की है जिससे सरकार में ईसाई समाज का प्रतिनिधित्व हो सके l
मेरे दरवाज़े ईसाई समाज के लिए 24x7 खुले है – मुमताज़ मसीह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसीसी राजस्थान
मुमताज़ मसीह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसीसी राजस्थान ने कहा की उनके दरवाज़े ईसाई समाज व समस्त प्रदेशवासियों के लिए 24x7 खुले है, मसीह ने कहा की उनका जीवन ईसाई समाज व प्रदेश वासियों की सेवा के लिए समर्पित है l
कार्यक्रम में ईसाई समाज के प्रमुख व्यक्ति बिशप पायस थॉमस डिसूजा, फादर कॉसमॉस शेखावत, फादर सनी, सिडनी सैमसन, रोबिन मैसी, ज़ोबसन वेलसी, दीपक फ्रांसिस, रेजी अन्थोनी, अन्थोनी कोएहलो, अधिक्वक्ता अवधेश डेविड, अधिक्वक्ता सुबोध मैथ्यू, जूलियस क्लेमेंट, शमूएल क्लेमेंट, सैम डेविडसन, ओलिवर सेमसन, नोयल जोसफ आदि ईसाई समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे l
कार्यक्रम के अंत में फादर कॉसमॉस ने प्रार्थना की व बिशप पायस थॉमस डिसूजा ने आशीषवचन दिया l
Comments
Post a Comment