अजमेर : गरीब मरीजों की सुविधार्थ हेतु मोहल्ला क्लिनिक शुरू

अजमेर, राजस्थान l 


गरीब मरीजों की सुविधार्थ हेतु मोहल्ला डिस्पेंसरी शुरू



अजमेर शहर में अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों मोहल्ला क्लीनिक  खुलवाए जा रहे है l मोहल्ला क्लीनिक लोगों की सुविधार्थ शहर की कच्ची बस्ती एवं स्लम एरिया में रहने वाले गरीब बीमार रोगियों के इलाज हेतु है l आज शहर की पहली पहला मोहल्ला क्लीनिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती के द्वारा गया l



उक्त मोहल्ला डिस्पेंसरी में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से रिटायर्ड वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा गरीब मरीजों को सेवाएं दी जाएगी l   


अधिक जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि अजमेर शहर के स्लम एरिया और कच्ची बस्ती क्षेत्र में रहने वाले तथा सभी आमजन के लिए उपरोक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी l इसके अतिरिक्त बहुत ही कम दरों में फाउंडेशन द्वारा अनुबंधित लैब टेस्ट जांच केंद्रों से बाजार दर से आधे मूल्य लागत में गरीब रोगियों की कई प्रकार की जांच आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी व साथ ही सभी रोगियों को उपरोक्त सभी अन्नपूर्णा मोहल्ला क्लिनिको में एम.बी.बी.एस,   एम.डी,   एम.एस,   ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, गायनिक और सीनियर फिजिशियन स्तर के वरिष्ठ चिकित्सकों व जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत छबलानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ माया छबलानी, डॉ राजेंद्र हेडा एवं डॉ रमेश बम्बानी द्वारा प्रतिदिन सुबह, शाम निशुल्क परामर्श दिया जाएगाl



Comments