अजमेर : एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन वर्कशॉप का हुआ आयोजन
अज़मेर, राजस्थान।
आज एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन वर्कशॉप के आखिरी चरण में अजमेर की समस्त शहरी डिस्पेंसरीओं के स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें शहरी डिस्पेंसरीओं की एएनएम व स्टाफ नर्स को एचआईवी एड्स बेसिक के बारे में जानकारी दी गयी l एचआईवी एवं सिफलिस स्क्रीनिंग एचआईवी एवं सिफलिस का मैनेजमेंट तथा प्रतिभागियों को पोस्ट एक्स्पोज़र प्रोफाइलेक्सिस एकीकृत परामर्शदाता एवं जांच केंद्र की सेवाएं, ए आर टी सेंटर की सेवाएं लक्षित परियोजनाओं की कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा क्लिनिक की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम का निरीक्षण वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ज्ञान भारती दास भारत सरकार, राजस्थान स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी से सतवीर लांबा संयुक्त निदेशक बेसिक सर्विस ने किया।
जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एलिमिनेशन ऑफ पैरंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन कार्यशाला की व्यवस्थाओं एवं किए हुए नवाचार से प्रसन्नता जताई।
डॉ के के सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर तथा डॉक्टर संपत सिंह जोधा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण द्वारा समस्त प्रतिभागियों को दिसंबर 2020 तक एलिमिनेशन ऑफ एचआईवी ऐड्स एवं सिफलिस पर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
डॉ मनीष कुमार जोशी जिला कार्यक्रम अधिकारी एचआईवी ऐड्स द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। निधि शर्मा जिला सुपरवाइजर आईसीटीसी, रवि विलियम जिला कार्यक्रम सहायक, मुकेश टाक, पूजा सांखला जिला एड्स नियंत्रण व रोकथाम इकाई द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई l महिला चिकित्सालय के परामर्शदाता सुरेश सैनी, लैब टेक्नीशियन सुल्तान कुलदीप, ए आर टी सेंटर की पुष्पा प्रजापति, सुरेश वर्मा परामर्शदाता एसईटीसी पुष्कर, जय करण साहू, इसको संस्थान किशनगढ़, लक्षित परियोजना द्वारा व्यवस्था में सहयोग एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा संपन्न की गई। अब तक समस्त 8 ब्लॉक एवं सिटी डिस्पेंसरीयो के एएनएम एवं स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग संपूर्ण करवाई जा चुकी है। अधिकारियों द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को देवल एलिमिनेशन ऑफ बैरन टू चाइल्ड ट्रांसमिशन ऑफ एचआईवी एड्स एंड सिफलिस के विषय में प्रतिबद्धता से कार्य है करने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment