अजमेर : भाजपा युवा मोर्चा की ओर से वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गईं
अजमेर, राजस्थान।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर की ओर से वार्ड नंबर 2 में वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड ने सब कार्यकर्ताओं से आह्वान किया 16 वर्ष की आयु में ही वीर शिवाजी ने पहला दुर्ग फतेह कर लिया था, उनका शौर्य अनुपम है, वीरता और साहस अकल्पनीय है, उनका जीवन उदाहरणिय है, उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने अल्पायु में ही कई युद्ध जीते व विदेशी आक्रांताओ से अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए कई युद्व किये और उनकी कूटनीति व युद्ध निति अद्बुध थी वो धर्म परायण थे ,वह धर्म की रक्षा के लिये सदैव संघर्षरत रहे।
अंत में संकेत वर्मा ने सब कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में कुलदीप सिंह ,सचिन सोनी ,मोहित शर्मा, राहुल सिंह, यश, आकाश, विशाल, सलीम, तनु वर्धन सिंह, राजेश, विकास, भूपेंद्र सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment