अजमेर : अर्बन हाट में आयोजित समागम के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया गया
अजमेर, राजस्थान।
आज अर्बन हाट वैशाली नगर अजमेर में आयोजित समागम के दौरान युवाओं हेतु चिकित्सा विभाग की ओर से जिला एड्स नियंत्रण एवं तंबाकू जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर के द्वारा एचआईवी एड्स की जानकारी के संबंध में प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही फ्लोरोसिस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा विभाग की अन्य योजनाओं का भी प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में रवि विलियम जिला कार्यक्रम सहायक एड्स, सुरेश वर्मा आईसीटीसी परामर्शदाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्कर, जितेंद्र हरचंदानी जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट, डॉ मनीष कुमार जोशी जिला कार्यक्रम अधिकारी एचआईवी एड्स, पुनीता, सीता जाट आदि मौजूद रहे।
डॉ के के सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संपत सिंह जोधा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा आगंतुकों को निरोगी परिवार के बारे में जानकारी दी।
Comments
Post a Comment