अजमेर : आयकर विभाग की 40 टीमों ने मारे छापे
अजमेर, राजस्थान।
अजमेर के प्रतिष्ठित व्यापारियों के यहां आयकर विभाग की 40 टीमों ने छापा मारा है। टीमों ने कार्रवाई करते हुए अजमेर, किशनगढ़, सावर सहित विभिन्न स्थानों पर फर्मों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। आयकर विभाग की इंटेलिजेंस विंग के डिप्टी कमांडेंट अंबा लाल नायक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। नायक ने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
फिलहाल रिसॉर्ट, मार्बल फैक्ट्री, घर सहित अन्य स्थानों पर अलग अलग टीमें कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बता दें कि हाल ही में किशनगढ़ रोड़ पर 35 करोड़ में होटल का सौदा करने के बाद आयकर विभाग की नजरों में यह फर्म आई थी। फर्म के मालिक विजय सैनी और घनश्याम सैनी बताए जा रहे हैं जो की गुलाब बाड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीम कर चोरी का आकलन करने में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment