EXIT POLL : दिल्ली में एक बार फिर बन सकती है "आप" की सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया हैl यह 2015 में हुए चुनावों की तुलना में 12 फीसदी से भी ज्यादा कम हैl पिछले चुनावों में 67.5 फीसदी वोटिंग हुई थीl दिल्ली में मुकाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच माना जा रहा हैl सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थीl मतदान खत्म होने के साथ ही नतीजों की झलक एग्जिट पोल में देखने को मिलीl विभिन्न मीडिया हाउस द्वारा अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए गएl
EXIT POLL
TIMES NOW
आप-44
बीजेपी-26
कांग्रेस-00
अन्य- 00
Comments
Post a Comment